1. ये ना थी हमारी क़िस्मत के विसाल-ए-यार होता
अगर और जीते रहते यही इंतेज़ार होता
[ विसाल-ए-यार = meeting with lover]
2. तेरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूट जाना
के ख़ुशी से मर ना जाते अगर एतबार होता
[ एतबार = trust/confidence]
3. तेरी नाज़ुकी से जाना की बँधा था एहद-बूदा
कभी तू न तोड़ सकता अगर ऊस्तूवार होता
[ एहद = oath; ऊस्तूवार = firm/determined]
4. कोई मेरे दिल से पूछे तेरे तीर-ए-नीमकश को
ये ख़लिश कहां से होती जो जिगर के पार होता
[ तीर-ए-नीमकश = half drawn arrow; ख़लिश = pain ]
5. ये कहां की दोस्ती है के बने हैं दोस्त नासेह
कोई चारसाज़ होता, कोई ग़म्गुसार होता
[ नासेह = counsellor; चारसाज़ = healer; ग़म्गुसार = sympathiser]
6. राग-ए-संग से टपकता वो लहू की फिर ना थामता
जिसे ग़म समझ रहे हो, ये अगर शरार होता
[ राग = nerve; संग = stone; शरार = flash/gleam]
7. ग़म अगरचे जां-गुलिस है, पे कहां बचैं के दिल है
ग़म-ए-इश्क़ गर ना होता, ग़म-ए-रोज़गार होता
[ जां-गुलिस = life threatening]
8. कहूं किस से मैं के क्या है, शब-ए-ग़म बुरी बाला है
मुझे क्या बुरा था मरना ? अगर एक बार होता
9. हुए मर के हम जो रुसवा, हुए क्यों ना ग़र्क़-ए-दरिया
ना कभी जनाज़ा उठता, ना कहीं मज़ार होता
[ ग़र्क़ = drown/sink]
10. उसे कौन देख सकता की यगाना है वो यकता
जो दूई की बू भी होती तो कहीं दो चार होता
[ यगाना = kinsman; यकता = matchless/incomparable; दूई = duality]
11. ये मसाइल-ए-तसव्वफ, ये तेरा बयां 'ग़ालिब' !
तुझे हम वली समझते, जो ना बादा-ख़्वार होता
[ मसाइल = topics; तसव्वफ = mysticism; वली = prince/friend; बादा-ख़्वार = boozer ]