1. वो फिराक़ और वो विसाल कहां ?
वो शब-ओ-रोज़-ओ-माह-ओ-साल कहां ?
[ फिराक़ = separation; विसाल = meeting; शब = night; रोज़ = day; माह = month; साल = year ]
2. फ़ुर्सत-ए-कारोबार-ए-शौक़ किसे ?
ज़ौक़-ए-नज़्ज़ा-ए-जमाल कहां ?
[ ज़ौक़ = delight/joy; जमाल = beauty]
3. दिल तो दिल वो दिमाग़ भी ना रहा
शोर-ए-सौदा-ए-ख़त्त-ओ-ख़ाल कहां ?
4. थी वो इक शख़्स के तसव्वुर से
अब वो रानाई-ए-ख़याल कहां ?
[ तसव्वुर = imagination; रानाई-ए-ख़याल = tender thoughts]
5. ऐसा आसां नहीं लहू रोना
दिल में ताक़त जिगर में हाल कहां ?
[ हाल = spiritual ecstasy]
6. हमसे छूटा क़मार-ख़ाना-ए-इश्क़
वाँ जो जावें, गिरह में माल कहां ?
[ क़मार-खाना = casino; गिरह = knot/joint in piece of cloth to hold money or other
valuables]
7. फ़िक्र-ए-दुनियां में सर खपाता हूं
मैं कहां और ये वबाल कहां ?
[ वबाल = calamity]
8. मुज़महिल हो गये क़ुवा 'ग़ालिब'
वो अनासिर में 'एतदाल कहां ?
[ मुज़महिल = exhusted/idle; क़ुवा= लिम्ब्स; अनासिर = elements; एतदाल = moderation]