चंदा है तू

  • चंदा है तू मेरा सूरज है तू

    चंदा है तू मेरा सूरज है तू
    ओ मेरी आँखों का तारा है तू
    चंदा है तू मेरा सूरज है तू
    ओ मेरी आँखों का तारा है तू
    जीती हूँ मैं बस तुझे देखके
    इस टूटे दिल का सहारा है तू
    चंदा है तू मेरा सूरज है तू

    तू खेले खेल कई मेरा खिलौना है तू
    तू खेले खेल कई मेरा खिलौना है तू
    जिससे बंधी हर आशा मेरी
    मेरा वो सपना सलोना है तू
    नन्हा सा है कितना सुन्दर है तू
    छोटा सा है कितना प्यारा है तू
    चंदा है तू मेरा सूरज है तू

    मुन्ने तू खुश है बड़ा
    तेरे गुड्डे की शादी है आज
    मुन्ने तू खुश है बड़ा
    तेरे गुड्डे की शादी है आज
    मैं वारी रे मैं बलिहारी रे
    घूँघट में गुड़िया को आती है लाज
    यूंही कभी होगी शादी तेरी
    दूल्हा बनेगा कुंवारा है तू
    चंदा है तू मेरा सूरज है तू

    पुरवाई वन में उड़े, पंछी चमन में उड़े
    पुरवाई वन में उड़े, पंछी चमन में उड़े
    राम करे कभी हो के बड़ा, तू बनके बादल गगन में उड़े
    जो भी तुझे देखे वो ये कहे, किस माँ का कोख का दुलरा है तू
    चंदा है तू मेरा सूरज है तू

    ओ मेरी आँखों का तारा है तू
    जीती हूँ मैं बस तुझे देखकर
    इस टूटे दिल का सहारा है तू
    चंदा है तू मेरा सूरज है तू

     

    Songs to sing for your child.